विद्युत पेंशनर्स परिषद के सातवें महाधिवेशन में आरपी थपलियाल को चौथी बार अध्यक्ष और जीएस जैन को छठवीं बार महासचिव चुना गया। रविवार को आइएसबीटी के निकट स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में आयोजित अधिवेशन में राज्यभर से आए 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 70 सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पेंशनर्स गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला क्षण है। यह ऐसा मौका है, जब हम पूर्व में काम कर चुके वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगियों से रूबरू होते हैं। इससे सेवानिवृत्त कर्मियों को भी अपनेपन का अहसास होता है। यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल, पिटकुल के निदेशक वित्त अमिताभ मैत्रा, पिटकुल के निदेशक परियोजना संजय मित्तल, यूजेवीएनएल के निदेशक परियोजना सुरेश चंद्र बलूनी, यूपीसीएल के निदेशक परियोजना जेएमएस रौथाण, जूनियर इंजीनियर संघ के अध्यक्ष जीएन कोठियाल, उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंसारूल हक ने भी अधिवेशन को संबोधित किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि बीसीके मिश्रा ने दीप जलाकर अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए पेंशनरों को सम्मानित किया। अधिवेशन के दौरान परिषद के महासचिव जीएस जैन ने उन्हें मैट्रिक्स पे, मेडिकल क्लेम मिलने में होने वाली देरी से संबंधित मांग पत्र सौंपा। साथ ही हाल ही में तय की गई विद्युत उपभोग की सीमा पर असंतोष जताया और यूनिट बढ़ाने की मांग की। मुख्य अतिथि ने परिषद को उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। अधिवेशन का संचालन एससी ममगाईं ने किया। इस मौके पर सनाउल हक, आरडी त्यागी, ऋषि सिंह व प्रदेशभर से आए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।