ऋषिकेश। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में गुलदार घुसने पर चिंता जताई। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। वन अधिकारियों को जल्द गुलदार पकड़ने के निर्देश दिए। विस अध्यक्ष को वन अधिकारियों ने बताया कि जाल एवं पिंजरे की मदद से गुलदार को पकड़ने की कोशिश हो रही है। लेकिन स्कूल परिसर काफी बड़ा है और यहां अंदर कई कमरे हैं। इस वजह से गुलदार को पकड़ने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। गुलदार आसानी से बिल्डिंग के अंदर छुप जाता है। बताया कि गुलदार को पकड़ने की कोशिश में एक वन कर्मी भी गुलदार के हमले में घायल हो गया है। विस अध्यक्ष ने घायल वन कर्मी का भी हाल जाना।
स्कूल में गुलदार घुसने पर चिंता जताई